Last Updated on 2 years by Dr Munna Lal Bhartiya
मेहनत यह सिर्फ शब्द ही नहीं बल्कि संघर्ष की दास्तान भी है यूं तो मेहनत शब्द बोलना बहुत आसान है लेकिन इसे स्वयं प्रयोगात्मक करना उतना ही कठिन है।
मेहनत वही व्यक्ति करता है जो अपने जीवन में बदलाव लाना चाहता है लेकिन सही मायने में मेहनत सिर्फ उसी की सफल होती है जिसके इरादे मजबूत होते हैं।
सफलता का रास्ता मेहनत
व्यक्ति के जीवन में बहुत बड़े-बड़े मुश्किल पड़ाव आते हैं लेकिन वह हार नहीं मानता और अपने लक्ष्य पर अग्रसर होकर निरंतर पहुंचने का प्रयास करता है । मेहनत आदत बन जाए तो सफलता मुकद्दर बन जाती है क्योंकि जो व्यक्ति लगातार मेहनत करता है उसे सफलता आज नहीं तो कल जरूर मिलेगी कोई भी सफलता छोटी या बड़ी नहीं होती सफलता सिर्फ कामयाबी होती है और उस कामयाबी को व्यक्ति अपनी मेहनत के द्वारा प्राप्त करता है।
Also Read
जीवन में दो तरह के लोग होते हैं
अधिकतम कुछ मनुष्य निरंतर अपने लक्ष्य से ना हटकर अपने लक्ष्य को पाने का प्रयास करते हैं और दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जिन्हें कामयाब तो होना है लेकिन मेहनत नहीं करना चाहते हैं ऐसे लोग अपने मन में सिर्फ दूसरों के प्रति हीन भावना रखते हैं और दूसरों के किए गए कार्य पर गलत आलोचना करते हैं ।
जो व्यक्ति दूसरों के प्रति गलत आलोचना कर सकता है वह कभी सफल नहीं होता सफल व्यक्ति सिर्फ वही है जो दूसरे व्यक्ति की गलतियों को बता कर उसे आगे बढ़ने में सहायता करें ना कि उसकी उसकी गलत आलोचना करके उसका आत्मविश्वास गिराए।
आलोचना का महत्व
एक आलोचना वह होती है जिससे इंसान तब तक आगे नहीं बढ़ सकता जब तक कोई उसकी आलोचना न करे क्योंकि आज के समय में व्यक्ति को लोग उसके मुंह के ऊपर मीठी वाणी बोलकर उसका मनोबल अत्यधिक बड़ा देते हैं जिस कारण उसको अहंकार आ जाता है और वह अपने लक्ष्य से भटक जाता है।
आलोचना का सही अर्थ होता है कि किसी व्यक्ति की गलतियां उसके सामने रखी जाए जिससे वह अपनी गलतियों को सुधार सकें जिससे वह अपनी कमियों को दूर करें और अपने कामयाबी के रास्ते पर एकाग्र होकर ध्यान केंद्रित करें ।
सफलता की पहली सीढ़ी असफलता होती है
व्यक्ति अपनी जिंदगी में हर मोड़ पर असफलता का चेहरा देखता है लेकिन असफलता एक अवसर भी होती है जबकि कुछ व्यक्ति उस असफलता से मुंह फेर लेता है लेकिन एक सफल व कामयाब इंसान वही है जो सफलता को अवसर मानकर नए सफर की शुरुआत करता है और सफल कामयाब इंसान बनता है
असफलता का मतलब एक नई शुरुआत भी होती है, कभी कभी असफलता आपको जिंदगी में इतना कामयाब बना देती है जहां तक आप सोच भी नहीं सकते।
Leave a Reply