Last Updated on 2 years by Dr Munna Lal Bhartiya
LATEST HINDI POETRY
कभी बीते लम्हों का हिसाब है जिंदगी, तो कभी हकीकत तो कभी ख्वाब है जिंदगी।
कभी ख्वाहिशों का समंदर तो कभी गलतियों की किताब है जिंदगी।
कभी खुशियों का ठिकाना है जिंदगी, तो कभी दुख के पलों का आना जाना है जिंदगी।
कभी तू और मैं का अहम है जिंदगी, तो कभी हम का वहम है जिंदगी।
कभी शिकवे और शिकायतों का झमेला है जिंदगी, तो कभी प्यार और अपनेपन का मेला है जिंदगी।
कभी जीत और हार का किला है जिंदगी, तो कभी सीख और सबक का सिलसिला है जिंदगी।
कभी नदियां के दो किनारे हैं जिंदगी, तो कभी एक दूसरे के सहारे हैं जिंदगी।
कभी रिश्तो में दिखावा और बनावट है जिंदगी, तो कभी रिश्तो के टूटने की आहट है जिंदगी।
कभी रिश्तो में प्यार है जिंदगी, तो कभी उम्र भर प्यार का इंतजार है जिंदगी।
कभी सुख और दुख की सौगात है जिंदगी,तो कभी अंत तो कभी नई शुरुआत है जिंदगी।
Leave a Reply