Last Updated on 1 year by Dr Munna Lal Bhartiya
Best Hindi Thoughts
मुसीबत के दिनो मे बहुत से इंसानो से जान पहचान हो जाती है, जिस तरह अग्नि, सोने को परखती है, उसी तरह मुसीबत इंसानों को परखती है
🖋️ डॉ मुन्नालाल भारतीय
असली हीरे की चमक नही जाती असली सोने की दमक नही जाती, असली मोती की शीतलता नही जाती, कुछ दोस्त होते हैं खास उनकी दोस्ती की मिठास नही जाती, उसी तरह कुछ रिश्ते होते हैं खास, जिनकी कभी याद नही जाती ।
🖋️ डॉ मुन्ना लाल भारतीय
क्रोध भी पुण्य बन जाता है,जब सच्चाई व
मर्यादा बचाने के लिये किया जाए और सहनशीलता भी पाप बन जाती है, जब सच्चाई व मर्यादा को बचा ना पाये ।
🖋️ डॉ मुन्नालाल भारतीय
इंसान को कभी अहंकार नहीं करना चाहिए खासकर उन बड़ों के सामने जिन्होंने आप की परवरिश व घर बसाने में अहम भूमिका निभाई हो, एक दिन यही अंहकार इंसान को जलाकर राख कर देता हैं ।
🖋️ डॉ. मुन्नालाल भारतीय
Leave a Reply