Bhim Nagri Agra: डॉ मुन्नालाल भारतीय को उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया

Last Updated on 6 months by Dr Munna Lal Bhartiya

उत्तर भारत की ऐतिहासिक  डॉ आंबेडकर जयंती एवं भीमनगरी समारोह (केंद्रीय) समिति (रजि.)आगरा की कार्यकारिणी चुनाव के दौरान आज दिनांक 16- 02- 2025 को मुझे उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। मेरे द्वारा लगभग बीस वर्ष से भीमनगरी में विभिन्न पदों रहते हुए पर कार्य किया गया इससे पूर्व लगभग नौ वर्ष तक मैंने सचिव पद का कार्यभार संभाला। कार्यकारिणी चुनाव के दौरान गजेंद्र सिंह पिप्पल व राजू वर्मा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया तथा भीमनगरी के मुख्य संरक्षक – करतार सिंह भारतीय  अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी , संरक्षक डॉ जी. एस. धर्मेश, संरक्षक सुनील कुमार चित्तौड़, महामंत्री श्याम जरारी, सचिव राकेश राज,विधि सलाहकार एड. रमेश चंद्रा, एड. ओ. पी सिंह, भारत सिंह, वरिष्ठ सलाहकार उपेन्द्र सिंह, ऋषि सिंह, के. के सिंह , एस. बी सेहरा व समस्त पदाधिकारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस सम्मान व उत्तरदायित्व के लिए डॉ आंबेडकर जयंती एवं भीमनगरी समारोह (केंद्रीय) समिति (रजि.) आगरा का बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार 🙏🙏



Follow Us On Instagram

@Gyaan hi Safalta


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x