Last Updated on 4 months by Dr Munna Lal Bhartiya
आज दिनांक 07- 05- 2025 को जिलाधिकारी सभागार में राष्ट्रहित में मॉकड्रिल सतर्कता पर दिशा निर्देश जारी किए गए इस दौरान जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी जी, जिला प्रशासनिक अधिकारीगण, समस्त पुलिस प्रशासन, इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी की चेयरमैन डॉ निर्मल चोपड़ा, आजीवन व कार्यकारिणी सदस्य डॉ मुन्नालाल भारतीय, खुशी लाल , सदस्य उदयभान सिंह उन्देरिया व सदस्य दीपक कुमार भारतीय एवं अन्य सामाजिक संगठन सम्मिलित रहे।
ब्लैकआउट में ऐसे रहे सतर्क
सभी लाइटें और बिजली के उपकरण तुरंत बंद करें - घर, दुकान, वाहन, मोबाइल की फ्लैशलाइट आदि । इनवर्टर व जनरेटर बंद करें ताकि बाहरी रोशनी समाप्त हो सके।
खिड़कियों व दरवाज़ों के परदे बंद करें ताकि रोशनी बाहर न दिखे। वाहन चला रहे हों तो तुरंत किनारे लगाकर बंद कर दें।
गाड़ी की हेडलाइट और इंडिकेटर बंद रखें।
सभी सदस्यों को एक जगह सुरक्षित रखें - विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को।
रेडियो, मोबाइल या अन्य माध्यमों से सरकारी निर्देश सुनते रहें।
जरूरी दवाइयाँ और टॉर्च आदि सामान पहले से तैयार रखें।
यह भी पढ़ें
Leave a Reply