Last Updated on 8 months by Dr Munna Lal Bhartiya
Happy New Year 2025
हम ईश्वर से दुआ करते हैं, कि यह वर्ष सभी के जीवन में खुशियों के रंग लाए और सभी का जीवन समृद्धि, उन्नति व खुशहाली से परिपूर्ण रहे। इस वर्ष सभी के सपने पूर्ण हो हम सभी को प्रण लेना चाहिए की जो गलतियां हमसे हुई उने इस वर्ष सुधार कर एक नए अध्ययन ( भविष्य ) बनाएंगे।
नव वर्ष 2025 अभिनंदन एवं शुभेच्छा
नववर्ष 2025 के शुभ अवसर पर आप तथा आपके परिवार के लिए सुख, समृद्धि व खुशियों की मंगलकामनाओं सहित नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ।
Leave a Reply