Last Updated on 2 years by Dr Munna Lal Bhartiya
भारत में G-20 का आगाज
भारत में G-20 का आगाज हो चुका है दुनिया भर से कई देशो के मंत्री गण उपस्थित हैं, G-20 के अवसर पर भारत के प्रधान मंत्री जी ने इंडिया का नाम बदल कर भारत कर दिया गया है। इंडिया में बदलाव के लिए बहुत कुछ है सिर्फ नाम बदल कर भारत की दशा बदल नही जाएगी, न ही बेरोजगारी खत्म नही हो जाएगी और ना ही देश से भ्रष्टाचार की जड़े समाप्त हो रही, अगर भारत में बदलाव चाहिए तो सबसे पहले जाति और धर्म के बीच जो मतभेद है, उसे खत्म करना चाहिए, लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार लाना चाहिए अभी हाल ही में एक नया कार्य करने का प्रस्ताव पास किया गया है जिस में सभी चुनाव साथ कराए जाने की बात कही गई है।
डॉ मुन्नालाल भारतीय के अनुसार भारत एक लोकतांत्रिक देश है, चुनाव की प्रक्रिया ठीक वैसे ही होनी चाहिए जैसे संविधान के अनुरूप हमेशा से कराई जा रही है, सभी चुनावों को एक साथ कराना असंभव है । 15 अगस्त स्वंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर देश के प्रधान मंत्री जी के आर्थिक सलाहकार डॉ विवेक देवरॉय द्वारा संविधान बदलने की बात कहा जाना ये देशहित के खिलाफ है, वह आर्थिक सलाहकार है उन्हे देश की आर्थिक स्थिति पर ध्यान देना चाहिए।
पढ़े दूसरों के मन की बात,मनोविज्ञान के यह Top 4 Facts आपको जरूर जानने चहिएमेक इन इंडिया की शुरुआत नरेंद्र मोदी जी ने की और अब इंडिया का नाम बदलकर भारत कर देना यह डॉ विवेक देवरॉय ने जो आजादी के दिन कही संविधान बदलने की बात यह उस का एक छोटी सी कड़ी है संविधान को अंग्रेजी में Constitution of india कहते है और हिंदी भाषा में भारतीय संविधान। हमारा संविधान आजादी के बाद लिखा गया था जब संविधान निर्माता बाबा साहेब ने ही संविधान बनाते वक्त इंडिया लिखा तो अब इंडिया को सिर्फ भारत बोलना क्या उचित है। देश मे एक नई पॉलिसी होनी चाहिए जिस का नाम one nation one education होना चाहिए।
Great work! That is the type of info that are meant to be shared across the net. Disgrace on the seek engines for not positioning this put up upper! Come on over and seek advice from my website . Thanks =)